कलंकित हुआ रिश्ता : बेगूसराय में प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने अपने पति की हत्या कर फांसी से लटका दिया..

Edited By:  |
wife ne premi ka saath lekar husband ka muder kar diya.

Begusarai:-अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए घर में ही रस्सी से लटका दिया.

पति-पत्नी के रिश्ते को कलंकित करने वाली हत्या की यह वारदात बेगूसराय जिले के डंडारी थाना के सुघरण गांव की है।मिली जानकारी के अनुसार सुघरण निवासी शत्रुघ्न पासवान सिलिगुड़ी में रहकर मजदूरी करता था.इस बीच उसकी पत्नी का गांव के ही विपिन पासवान के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।इस बीच मृतक शत्रुघ्न पासवान नागपंचमी में गांव आया था और अपनी पत्नी का दूसरे पुरूष के साथ प्रेम प्रसंग की जानकारी मिलने पर विरोध किया था.मृतक के पिता ने पुलिस में शिकायत की है कि अवैध संबंध का विरोध करना उसके बेटे को महंगा पड़ गया और उसकी बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उनसके बेटे की हत्या कर फांसी से लटका दिया और फिर दोनो एक साथ फरार हो गए.

वहीं पिता की शिकायत के बाद डंडारी पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दे रही है.