Bihar News : स्वास्थ्य केंद्र बंद रहने पर ग्रामीणों का विरोध-प्रदर्शन

Edited By:  |
Villagers protest against closure of health center

औरंगाबाद:- औरंगाबाद जिले में स्वास्थ्य केंद्र बंद रहने पर ग्रामीणोंनेविरोध-प्रदर्शन किया। घटना बारुण प्रखंड के सुंदरगंज अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीणों ने मेन गेट का ताला बंद कर जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि अस्पताल शायद ही कभी समय से खुलता है और अधिकतर समय स्वास्थ्य कर्मी गायब रहते हैं। ऐसी स्थिति में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बिना उपचार के ही वापस लौटना पड़ता है, जबकि अगला स्वास्थ्य केंद्र करीब10किलोमीटर दूर है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का आक्रोश उस समय और बढ़ गया जब लगभग11बजे अस्पताल पहुंचने वाले स्टाफ नर्स अमिताभ रंजन को भी विरोध का सामना करना पड़ा। इसके कुछ देर बाद क्लर्क निर्मला कुमारी सहित अन्य कर्मी अस्पताल पहुंचे। स्थिति बिगड़ते देख ग्रामीणों द्वारा हंगामा किए जाने की सूचना प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार को दी गई। मौके पर पहुंचकर उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।


स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर प्रकाश रावत की पोस्टिंग है, इसके बावजूद अस्पताल का संचालन नियमित रूप से नहीं हो पा रहा है। स्थानीय ग्रामीण लोगों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में इलाज के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है। चिकित्सक की अनुपस्थिति के कारण कर्मी अपनी सुविधा के अनुसार देर से अस्पताल खोलते हैं और जल्दी बंद कर चले जाते हैं। अस्पताल खुला होने पर भी मरीजों की जांच और उपचार का जिम्मा एएनएम और स्टाफ नर्स के भरोसे ही रहता है। ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा मिलना असंभव है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।

औरंगाबादसेमंन्टू कुमार की रिपोर्ट