BIG BREAKING : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की बिगड़ी तबीयत, सीने में दर्द और बेचैनी के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती

Edited By:  |
 Vice President Jagdeep Dhankhar health deteriorated

NEW DELHI : देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (73 साल) की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि रविवार की रात सीने में दर्द और बेचैनी के बाद उन्हें तुरंत दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक जगदीप धनखड़ को सुबह करीब 2 बजे अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों का एक ग्रुप उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रहा है। जगदीप धनखड़ को एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है और उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने धनखड़ के एम्स में भर्ती होने के तुरंत बाद उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और एम्स पहुंचे।

}