23 दिसंबर को पटना में नितिन नबीन का मेगा रोड शो : 12 से 4 बजे तक नहीं चलेंगी गाड़ियां, पटना में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
पटना:- पटना में नितिन नवीन के रोड शो को लेकर ट्रैफिक में बदलाव किया गया है। बता दे कि23 दिसंबर को पटना के कई इलाकों में गाड़ियां नहीं चलेंगी।पटना में23 दिसंबर को चार घंटे के लिए ट्रैफिक बदलाव किया गया है। बेली रोड पर डुमरा टीओपी से आयकर गोलंबर तक और वीरचंद पटेल पथ पर गाड़ियां नहीं चलेंगी। दरअसल23दिसंबर यानी सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन पटना पहुंचेंगे।

उनके आगमन को लेकर पूरा बेली रोड को बैनर पोस्टर और बीजेपी के झंडा से लहरा दिया गया है। पटना में भव्य रोड शो का आयोजन किया गया है। इसे लेकर यातायात व्यवस्था में भी अस्थायी बदलाव किया गया है।

पटना पुलिस के अनुसार रोड शो के निर्धारित मार्ग पर दोपहर12बजे से शाम4बजे तक आम लोगों के लिए सड़कों को बंद रखा जाएगा। इस दौरान केवल वीआईपी, एंबुलेंस और पुलिस वाहनों को ही आवागमन की अनुमति होगी।

कार्यक्रम के अनुसार रोड शो की शुरुआत पटना एयरपोर्ट से होगी, जो अरण्य भवन, शेखपुरा मोड़, पटेल भवन, पुनाईचक, हाईकोर्ट, ऊर्जा भवन, आयकर गोलंबर, भाजपा प्रदेश कार्यालय होते हुए मिलर हाई स्कूल तक जाएगा।
पटना से नीरज उपाध्याय की रिपोर्ट