वैशाली पुलिस ने 20 लाख का सोना किया बरामद : ज्वेलरी दुकान से लूटकांड में 3 अरेस्ट, SP ने किया खुलासा
Edited By:
|
Updated :20 Dec, 2021, 06:16 PM(IST)

इस वक़्त की बड़ी खबर आ रही है जिला वैशाली से जहाँ ज्वेलरी दुकान लूटकांड का खुलासा SP ने कर दिया है। पुलिस टीम ने 20 लाख का सोना और चाँदी का जेवरात बरामद कर लिया है। वहीँ मौके से तीन लुटेरा की भी गिरफ्तारी की गई है।
गिरफ्तार अपराधी के पास से एक लोडेड देशी कट्टा भी बरामद किया गया है। इस छापेमारी में कुख्यात सुजीत कुमार उर्फ अपची को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सुजीत उर्फ अपची के ऊपर डेढ़ दर्जन से अपराधिक मामला दर्ज है।
आपको बता दें कि लगभग एक माह पूर्व नगर थाना के अनवरपुर चौक के पास स्थित ज्वेलरी दुकान से लूट की घटना हुई थी। लूट के बाद दुकान में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी लूटेरे अपने साथ ले उड़े थे। इस लूट कांड में अबतक 6 अपराधी को गिरफ्तार किया जा चुका है।