वैशाली में मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश : पुलिस ने बड़ी मात्रा में हथियार बनाने का सामान और हथियार एवं कारतूस किया बरामद, 2 गिरफ्तार

Edited By:  |
vaishali mai mini gun factory ka pardaphash

वैशाली: बड़ी खबर बिहार के वैशाली से है जहां पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ बड़ी कार्रवाई करते हुए चुनाव से ठीक पहले मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने देसी कट्टा,कारतूस सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद किया है. वहीं पुलिस टीम ने दो युवकों को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि पिछले तीन माह से यह मिनी गन फैक्ट्री चल रहा था. जहाँ से बने हथियार को पटना जिले में बेचा जाता था. लिहाजा पुलिस ने हथियार खरीदने वाले दस लोगों को भी चिह्नित कर लिया है. इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

मामले में एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार ने बताया कि गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के सैफपुर गांव स्थित सोनू कुमार के घर में मिनी गन फैक्ट्री संचालित होने की गुप्त सूचना मिली थी. इसकी जानकारी एसपी ललित मोहन शर्मा को दी गई. इस पर एसपी ने सीएपीएफ में शामिल एसएसबी और बीएसएफ के जवानों के साथ पुलिस की एक टीम बनाई जिस टीम ने छापेमारी की और मौके से 3 देशी कट्टा,4 कारतूस,1 खोखा,ड्रिल मशीन 1,ग्राइंडर मशीन 1 के अलावा 9 ग्राइंडर मशीन ब्लेड और बेल्डिंग रॉड,छेनी हथौड़ी सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने वाले सामान को बरामद किया गया. वहीं पुलिस टीम ने दो युवकों को भी मौके से गिरफ्तार किया जिससे पूछताछ कर पुलिस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. एसडीपीओ ने बताया कि इन लोगों ने अभी तक 10 से अधिक हथियार बेच दिया है और पिछले तीन चार माह से यह मिनी गन फैक्ट्री चल रहा था.