वैशाली में जेपी नड्डा ने भरी हुंकार : महागठबंधन पर हमला बोलते कहा-महागठबंधन का मतलब विनाश
वैशाली : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में होने वाले प्रथम चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार ने रफ्तार पकड़ ली है. इसके तहत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को पातेपुर में चुनावी सभा को सम्बोधित किया. उन्होंने पातेपुर(सुरक्षित)विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार लखेन्द्र रौशन के लिए वोट मांगा. जेपी नड्डा ने लोगों से भारी मतों से लखेन्द्र रौशन के पक्ष में मतदान करने की अपील मतदाताओं से की.
जेपी नड्डा ने लोकतंत्र की धरती वैशाली को नमन करते हुए महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला और कहा कि महागठबंधन का मतलब विनाश होता है और बिहार को विनाश से विकास की ओर ले जाने का प्रयास नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार कर रहे हैं. इसलिए पहले चरण में होने वाले चुनाव में आप सभी एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें ताकि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बन सके. उन्होंने एनडीए की बड़ी जीत का दावा करते हुए कहा कि बिहार में एनडीए की लहर है और इस बार एनडीए भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रहा है.