वैशाली में दिल दहला देने वाली घटना : तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 3 युवकों की मौत, मची चीख पुकार
वैशाली:बड़ी खबर बिहार के वैशाली से है जहां बहन की शादी से एक दिन पहले तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से भाई, भतीजा समेत 3 युवकों की मौत हो गई. हादसे के बाद परिवार में खुशी की जगह मातम में बदल गई. वही आज होने वाली शादी भी रोक दी गई.
बताया जा रहा है कि चांदपुरा थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने 3 युवकों को रौंद दिया. हादसे के बाद घटनास्थल पर ही दो युवक की मौत हो गई. वहीं तीसरे युवक ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. हादसे में अपनी जान गंवाने वाले भाई भतीजा की पहचान 17 वर्षीय सोनू कुमार, 15 वर्षीय राजीव कुमार, 16 वर्षीय रंजन कुमार के रूप में हुई है. तीनों चांदपुरा गांव के रहने वाले थे.
आज सोनू की बहन का बारात आने वाली थी. इसमें रविवार को मडवा की रस्म हो रही थी. मटकोर होने के बाद भोज के लिए सारे पकवान तैयार हो गए थे. लेकिन दही नहीं रहने के कारण सोनू अपने चचेरे भाई और भतीजे के साथ दही लेने के लिए चकौसन बाजार गया था. तभी चांदपुरा थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर ट्रक ने तीनों को रौंद दिया. हादसे के बाद घटनास्थल पर ही दो युवक की मौत हो गई. अस्पताल जाते समय रास्ते में तीसरे युवक ने दम तोड़ दिया. हादसे के बाद जिस घर में शादी की खुशी होनी थी. वहां अब चीख पुकार गूंज रही है. सोनू के पिता की तबीयत बिगड़ गई है. सोनू दो भाइयों में बड़ा था. बेटे को याद करते हुए पिता महेश भगत ने कहा कि मेरे बुढ़ापे का सहारा चला गया. जो मेरी छांव बनता वह पेड़ ही भगवान ने छीन लिया.
वहीं चांदपुरा थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार वर्मा ने बताया कि तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस इस घटना की तहकीकात कर रही है. फरार ट्रक चालक और वाहन की पहचान कर रहे हैं. दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.