Vaibhav Suryavanshi : वैभव सूर्यवंशी के धांसू प्रदर्शन पर माता-पिता हुए इमोशनल, वीडियो जारी कर इन लोगों का किया शुक्रिया

Edited By:  |
Reported By:
Vaibhav Suryavanshi's parents got emotional on his amazing performance, thanked these people by releasing a video

समस्तीपुर। 14 साल की उम्र में बच्चे घर में लूडो खेलने में बिजी होते हैं, लेकिन बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी ने 28 अप्रैल की रात आईपीएल में इतिहास रच दिया। वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार 35 गेंद में सेंचुरी ठोकी। महज 14 वर्ष की उम्र में वैभव द्वारा रचा गया यह इतिहास न केवल बिहार बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय बन गया है। इस अवसर पर वैभव सूर्यवंशी के माता-पिता संजीव सूर्यवंशी ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी और राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ का आभार जताया है।

वैभव के पिता ने BCA का किया धन्यवाद

वैभव सूर्यवंशी के पिता संजीव सूर्यवंशी ने कहा कि हम बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी का दिल से धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने वैभव के हुनर को पहचाना और लगातार उसे अवसर प्रदान करते रहे। उनके समर्थन के बिना यह संभव नहीं हो पाता। उन्होंने आगे कहा कि हम राहुल द्रविड़ सर के भी आभारी हैं। जिन्होंने वैभव की प्रतिभा को पहचानकर राजस्थान रॉयल्स से खेलने का मौका दिया।

वैभव शतक पर द्रविड़ खड़े होकर मनाने लगे जश्‍न

वैभव आईपीएल इतिहास में शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्‍लेबाज बने। बिहार के समस्‍तीपुर के रहने वाले वैभव के लिए वो पल सबसे खास बन गया, जब हेड कोच राहुल द्रविड़ व्‍हीलचेयर से खड़े होकर उनके शतक का जश्‍न मनाने लगे।

आपको बता दे वैभव सूर्यवंशी ने केवल 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और फिर 35 गेंदों में शतक जड़ा। युवा बल्‍लेबाज ने इस पारी के दौरान कई रिकॉर्ड्स स्‍थापित किए। वह टी20 प्रारूप में अर्धशतक जमाने वाले सबसे युवा बल्‍लेबाज बने। यह रिकॉर्ड पहले हसन ऐसाखिल के नाम दर्ज था। फिर वह टी20 प्रारूप में शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्‍लेबाज बने और विजय जोल का रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त किया।

रिपोर्ट- कैसर खान