आउटसोर्सिंग कंपनी में नियोजन की मांग : बेरमो में सैकड़ों विस्थापित भूख-हड़ताल पर, सीसीएल प्रबंधन पर टाल मटोल करने का आरोप

Edited By:  |
utsourcing company mein 75 percent niyojan ki mang

बेरमो:विस्थापित आउटसोर्सिंग कंपनी में75प्रतिशत नियोजन दिए जाने की मांग को लेकर सैकड़ों विस्थापित भूख-हड़ताल पर बैठे हैं.सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य गेट पर अपनी मांग को लेकर अड़े हुए है.आजसू पार्टी के बैनर तलेभूख-हड़ताल किया गया है.

भूख-हड़ताल पर बैठे लोगों ने सीसीएल प्रबंधन की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं सभा को संबोधित करते हुए आजसू पार्टी के वरीय नेता संतोष कुमार ने कहा कि जब तक सीसीएल प्रबंधन स्थानीय विस्थापित को नियोजन नहीं देती है तब तक भूख-हड़ताल जारी रहेगा.

सीसीएल प्रबंधन पर मांगों पर लंबे समय से टाल मटोल करने काआरोप लगाया है. भूख हड़ताल पर बैठे लोगों ने चेतावनी देते हए कहा कियदि सीसीएल प्रबंधन मांगे पूरी नहीं की तो आंदोलन किया जाएगा. मौके पर कई महिलाएं और स्थानीय विस्थापित मौजूद थे.

बेरमो से पंकज सिंह की रिपोर्ट