साइबर ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार : नौकरी और सरकारी योजनाओं के नाम पर खुलवाता था बैंक अकाउंट

Edited By:  |
Used to open bank accounts in the name of jobs and government schemes

खगड़िया- खगड़िया की साइबर थाना पुलिस ने जिले के महेशखूंट से एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने एक दर्जनATM कार्ड, कई आधार कार्ड, पेन कार्ड, विजिटिंग कार्ड और13हजार5सौ75रुपए कैश बरामद किया है। एसपी राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आशीष राज उर्फ राजा ग्रामीण इलाकों में नौकरी और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर लोगों से उनके आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर बैंक अकाउंट खुलवाया था।


और धारक काATM और चेक बुक अपने पास रखकर साइबर ठगी करता था। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने अलग अलग खातों से लाखों का राशि जमा और निकासी किया है। साइबर ठगी के जरिए यह युवक अवैध संपत्ति भी अर्जित की है। इसके नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। इस मामले में9सितंबर को साइबर थाना में एक शिकायत दर्ज हुई थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।