Bihar News : अतिक्रमण नोटिस के खिलाफ हंगामा, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Edited By:  |
Uproar against encroachment notice, villagers demonstrated

नालंदा:-नालंदा जिले के रहुई प्रखंड स्थित शिवनंदन नगर में जिला प्रशासन द्वारा दिए गए ।अतिक्रमण हटाओ नोटिस के खिलाफ स्थानीय लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सोमवार की दोपहर एपीआई तथा सीपीआई कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण बिहारशरीफ समाहरणालय पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रशासनिक निर्णय के खिलाफ नारेबाजी की गई तथा डीएम कार्यालय का घेराव किया गया।

सीपीआई नेता शिवकुमार यादव ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन ने शिवनंदन नगर के गरीब और भूमिहीन परिवारों को अचानक झोपड़ियां हटाने का नोटिस थमा दिया है। नोटिस के अनुसार 26 नवंबर तक सभी घरों को खाली करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए लोगों को उजाड़ना पूरी तरह मानवीय है।

नेता शिवकुमार यादव ने कहा, “जब तक भूमिहीनों को पाँच-पाँच डिसमिल जमीन की व्यवस्था नहीं की जाती, तब तक हम लोग अपने घर खाली नहीं करेंगे। जरूरत पड़ी तो हम अपनी जान की कुर्बानी देने के लिए भी तैयार हैं, लेकिन बेघर नहीं होंगे।”


प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं, युवक और वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वर्षों से बसे लोगों को अचानक जगह खाली करने का आदेश देना उनके जीवन को संकट में डालना है। ग्रामीणों ने प्रशासन से नोटिस वापस लेने और बसावट के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की।

प्रदर्शन के कारण समाहरणालय परिसर कुछ देर तक तनावपूर्ण माहौल रहा, हालांकि पुलिस बल की मौजूदगी में स्थिति नियंत्रित रहे। प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से अधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रशासन ने उनकी मांगें नहीं मानीं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। दूसरी ओर प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के तहत की जा रही है और नोटिस के बाद ही आगे की प्रक्रिया लागू होगी।