राजद विधायक के वाहन चालक की हत्या : अज्ञात बदमाशों ने गोलियों से भून डाला

Edited By:  |
Unknown miscreants gunned him down

खगड़िया:-खगड़ियाजिले के अलौली थाना क्षेत्र अंतर्गत मेघौना पिकेट के पास गुरुवार देर रात अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया।बेखौफ बदमाशों ने आरजेडी के विधायक रामवृक्ष सदा के चालक की गोली मारकर हत्या कर दी है। मामला बीते गुरुवार11 सितंबर, 2025 की देर रात का है।


बता दे कि अज्ञात बदमाशों ने वारदात को तब अंजाम दिया जब वाहन चालक लक्षण सदा विधायक के आवास से बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल शहरबन्नी जा रहा था।इसी दौरान पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने अलौली थाना इलाके के मेघौना पुलिस पिकेट के पास लक्ष्मण सदा को गोली मार दी।जिससे उसकी मौत हो गई।हालांकि घटना के वजहों का खुलासा नहीं हो पा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।वारदात के बाद से ही स्थानीय लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों का साफ कहना है कि जब पुलिस के नजदीक ऐसा हो सकता है, तो आम आदमी कितनी सुरक्षित है?