Bihar News : अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर अनोखा सामूहिक विवाह, दिव्यांग जोड़ों ने निभाया विवाह बंधन

Edited By:  |
Reported By:
Unique mass marriage on International Day of Disabled Persons, disabled couples celebrated their marriage

कटिहार:-अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर कटिहार में एक अनोखा सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें चार दिव्यांग जोड़ों ने अपने जीवन की नई शुरुआत की। समारोह में न सिर्फ दिव्यागत से जूझ रहे लोगों के लिए उम्मीद की नई किरण प्रस्तुत की बल्कि यह समाज के दिव्यांगों को लेकर जागरूकता फैलाने का भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

कोसी क्षेत्रीय विकलांग विधवा वृद्धि कल्याण समिति द्वारा आयोजित इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में चार दिव्यांग जोड़े एक दूसरे के साथ विवाह के बंधन में बंध गए। पुषो संग सुनील, किरण संग संजय, शांति संग सोनेलाल और विनीता संघ विनोद के रूप में इन चार जोड़ों ने विवाह के पवित्र बंधन में बांधने के साथ ही अपने जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत की। समारोह में विवाह की सभी पारंपरिक रीतिरिवाज़ों का पालन किया गया।


पूरे धूम धाम से विवाह संपन्न हुआ जिसमें स्थानीय लोग बाराती के तौर पर शामिल हुए और विवाह स्थल अग्रसेन भवन को फूलों को सजाया गया। इस अवसर पर नव विवाहितों को परिवार और समाज के सभी लोगों ने आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं प्राप्त हुई।

सैकड़ो की संख्या में मौजूद लोगों ने विवाह के इस आयोजन में भाग लिया और नव विवाहितों को शुभकामना दी। सामाजिक संगठनों द्वारा वर और वधु को गृहस्ती से जुड़े जरूरी वस्तुएं उपहार में दी गई। इन वस्तुओं में बर्त, कंबल, कपड़े, चादर, चारपाई सहित कई सामान शामिल थे। जिससे इन जोड़ों का घर बसाने में मदद मिल सके। समारोह में वीआईपी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और समाज के अन्य सम्मानित व्यक्तियों ने भी भाग लिया और नवविवाहिता को आशीर्वाद दिया।

यह कार्यक्रम न केवल दिव्यांगों के लिए एक प्रेरणा बना बल्कि समाज में दिव्यंका के प्रति संवेदनशीलता और समावेशित को बढ़ावा देने का एक अहम कदम साबित हुआ। इस सामूहिक विवाह के आयोजन ने यह संदेश दिया कि दिव्यांगता कोई अवरोध नहीं है और अगर समाज का सहयोग मिले तो दिव्यांगों की जिंदगी में भी खुशियां और प्यार हो सकते हैं।