BIHAR POLITICS : पीएम और उनकी मां लिए बोले गए अपशब्द पर केंद्रीय गिरिराज मंत्री नित्यानंद राय का पटवार बोले- शुरू होगा तेजस्वी का सत्यानाश

वैशाली:-तेजस्वी कंस की तरह तुम्हारा नाश करेंगे। वोटो की बार से। जल्द ही बिहार की जनता तुम्हारा सत्यानाश करेगी। कालिया नाग की तरह तुम20उगल रहे हो। बिहार की जनता जल्द ही तुमको नाथ देगी। समय निकट है याद रखो। मैं तुमको आज धिकार रहा हूं। तुमको चेतावनी दे रहा हूं अधर्मी। बार बार उस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिसने इस देश से30करोड़ से ज्यादा गरीबी मिठाई है। एक गरीब अति पिछड़ा परिवार में जन्म लेकर आज जो दुनिया के सबसे लोकप्रिय हैं,जिन्होंने भारत के स्वाभिमान को ऊंचा किया है। दिन रात अपने परिश्रम से देश और बिहार की समृद्धि के लिए परिश्रम कर रहा है। विकास के भागीरथ को तुम गाली दे रहे हो। उनके पूजनीय माता जी को गाली दे रहे हो। और बार-बार यह अनर्थ जो तुम कर रहे हो बिहार के वैशाली लोकतंत्र की धरती राघोपुर विधानसभा से तुम्हारा सत्यानाश शुरू होगा।
1990के दिन को याद करो तेजस्वी पूछो अपने पिताजी से राम रथ रोकने चला था राघोपुर की धरती पर तुम रोक नहीं पाये। लेकिन तेजस्वी तुमको राघोपुर की रण में पछारेंगे। राघोपुर की धरती से तुमको रोकना प्रारंभ करेंगे। बिहार की धरती पर जनता तुम्हारा सर्वनाश करेगी। अवसर के ऊपर से पानी बह रहा है। तुमको मैं चेतावनी दे रहा हूं तेजस्वी। कांग्रेस वाले राहुल इस तरह की करतोते करते रहे। दुनिया की सबसे लोकप्रिय नेता पर तुम बार-बार गाली देकर। तुम जो यह अपराध कर रहे हो। अपराधी अपराधियों को संरक्षण करने वाले जंगल राज के शासन को स्थापित करने वाले फर्स्ट भ्रष्टाचारी तेजस्वी लालू परिवार ने शिष्टाचार नहीं सिखाया। और यह संस्कार बना लिया है गाली गलौज का। जंगल राज और भ्रष्टाचार का। अपराधियों को संरक्षण देने का। अब तुम्हारा नाश निकट है। और समय भी निकट है। आज बिहार में बिहार की जनता अब तैयार हो गई है कमर कली है तेजस्वी और राहुल तुम्हारे सत्यानाश कूल।