JHARKHAND NEWS : कोडरमा के नाले में अज्ञात शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

कोडरमा:-सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-पटना मुख्य मार्ग के एनएच 20 स्थित चाराडीह के आर पी वाई ग्लोबल स्कूल के सामने नाले से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह जब आसपास के लोग उस ओर टहलने निकले हुए थे तो वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति का ध्यान उस ओर गया। जहां उन्होंने देखा कि एक अधेड़ किस्म का व्यक्ति नाले में पड़ा हुआ था। उन्होंने शोर मचाया जिससे आसपास के लोग वहां पहुंचे और मामले की सूचना कोडरमा पुलिस को दी गई।
मामले की सूचना मिलते ही कोडरमा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। शव के पैंट व शर्ट की तलाशी लेने पर उसके पैकेट से कोई भी ऐसा समान बरामद नहीं हो पाया,जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। इधर घटना की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों ग्रामीण वहां इकठ्ठा हो गए हैं। मामले को लेकर थाना प्रभारी विकास पासवान ने बताया कि बीते दिनों कोडरमा जिले में कुछ लोगों के गुमसुदगी की शिकायतें सामने आई हैं। गुमशुदा लोगों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है और उन्हें घटनास्थल पर भी बुलाया गया है। वहीं आसपास के थानों में भी मृतक के शव की तस्वीरें भेज कर यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि उनके थाना क्षेत्रों में भी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज हुई हैं तो एक बार इस शव से उसकी मिलान की जाए।