यूजीसी का विरोध : बोकारो में स्वर्ण समाज ने कानून वापस लेने की मांग की

Edited By:  |
ugc ka virodh

बोकारो:जिले केआईटीआई जेल मोड़ मैदान में स्वर्ण समाज के छात्र और युवा वर्ग काले कानून का विरोध करना शुरू कर दिया है. बैठक में स्वर्ण समाज नेकहा कि बीजेपी हिंदुओं को बांटने पर कटने की बात कहती है लेकिन, आज वह समाज को बांटने के लिए काला कानून यूजीसी के माध्यम से लाने का काम किया है.कानून को तुरंत वापस लिये जाने की मांग की गई है. क्योंकि, आरक्षण के कारण स्वर्ण समाज को हमेशा दबाने का काम किया गया है.40% अंक लाने वाले को भी मेडिकल में दाखिला मिल रहा है.

बताया गया कि आज तक किसी भी तरह की घटना किसी भी विश्वविद्यालय या उच्च शिक्षा के इंस्टिट्यूट में नहीं हुई है. इस कानून से स्वर्ण समाज के छात्रों का शोषण होगा. अगर सरकार इस तरह का कानून लाने का काम की है तो स्वर्ण समाज के छात्रों के लिए अलग कॉलेज की व्यवस्था कर दे. बता दें कि यूजीसी द्वारा एससी-एसटी और ओबीसी छात्रों को संरक्षित करने के लिए कानून बनाए गए हैं. इसे स्वर्ण समाज के लिए काला कानून बताया जा रहा है.

बोकारो से संजीव कुमार की रिपोर्ट