JHARKHAND NEWS : बाल सुधार गृह से दो किशोर फरार, दीवार फांदकर भागे, पुलिस तलाश जारी, सुरक्षा पर उठे सवाल

Edited By:  |
Two juveniles escaped from a juvenile home, jumping over a wall; police search continues, raising questions about security.

गुमला:-सिलम स्थित बाल सुधार गृह से बीते बुधवार की देर रात एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां से दो किशोर दीवार को फांदकर फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि दोनों ने अपने फरारी की योजना पहले से बना रखी थी और मौके का फायदा उठाते हुए रात के अंधेरे में सुधार गृह की ऊंची दीवार को पार कर दिया।


बताया जाता है कि बेडशीट को एक दूसरे बेडशीट से बांधकर उसके सहारे से दोनों नाबालिक फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और तत्काल छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया।

इस घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। इस संबंध में रिमांड होम के अधीक्षक अविनाश गिरी से मोबाइल पर संपर्क करने का घंटों प्रयास किया गया लेकिन उनके मोबाइल पर संपर्क नहीं हो सका। देर रात से ही संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही थी लेकिन अभी तक बच्चों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।