पुलिस के शिकंजे में दो बदमाश : बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी योजना, जानिये अपराधियों तक कैसे पहुंची पुलिस ?

लातेहार : झारखंड में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की छापेमारी अभियान जारी है. इसी क्रम में लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपराध की योजना बनाते दो अपराधियों को धर दबोचने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर दो देसी कट्टा, दो बंदूक, एक कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया है। पूरा मामला जिले के गारू थानाक्षेत्र अंतर्गत पतरातू जंगल का है.
मामले पर जानकारी देते हुए लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि आपराधिक गुट किसी बड़े वारदात को अंजाम देने के फिराक में पतरातू जंगल में एकत्रित हुए है. गुप्त सूचना पर एसडीपीओ महुआडांड़ के नेतृत्व में विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया. इसी क्रम में पुलिस उस स्थान पर पहुंची और बदमाशों को सरेंडर करने को कहा. हालांकि जंगल का लाभ उठाते हुए बदमाश भागने लगा. लेकिन पुलिसकर्मियों ने दो अपराधियों को धर दबोचा. गिरफ्त में आये अपराधियों में अब्दुल तुराब कादरी गारु थाना क्षेत्र निवासी है. जबकि राहुल यादव बालूमाथ थानाक्षेत्र निवासी है. वहीं अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इधर छापेमारी टीम में गारू पुलिस के साथ सैप के जवान शामिल थे.
}