तुबेद कोल प्रोजेक्ट में हिंसक झड़प : DVC कर्मियों और रैयतों के बीच झड़प में आधा दर्जन लोग घायल, क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण
लातेहार : खबर है लातेहार की जहां तुबेद कोल प्रोजेक्ट के विरोध में रैयतों और कर्मियों के बीच हिंसक झड़प हुई है. घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये हैं. घटना स्थल पर पुलिस पहुंच कर कैंप कर रही है.
जानकारी के अनुसार तुबेद कोल प्रोजेक्ट को लेकर डीवीसी अधिकारियों द्वारा आज भूमि पूजन किया जा रहा था. लेकिन प्रोजेक्ट का पूर्व से विरोध कर रहे रैयत आज भी भूमि पूजन का विरोध करने लगे. दोनों के बीच एकाएक रणयुद्ध हो गया और दोनों ओर से पत्थरबाजी होने लगी. इस घटना में प्रोजेक्ट के समर्थक और विरोधी दोनों ओर से कुल 6 लोग घायल हो गये.
वहीं घटना की भयावता को देखते हुए डीवीसी अधिकारी मौके से फरार हो गये. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने लाठी डंडे से लैस होकर मंगरा गांव के सड़क को जामकर कर विरोध प्रदर्शन में बैठे हैं. प्रदर्शनकारी उपायुक्त को घटनास्थल पर बुलवाने की मांग पर अड़े हैं. फिलहाल इलाके में पुलिस कैंप कर रही है. वहीं स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
}