ट्रेन में चोरी का खुलासा : पुलिस ने चोर गैंग के 6 सदस्यों को दबोचा, बड़ी मात्रा में ज्वेलरी भी बरामद

Edited By:  |
train mai chori ka khulasa

कैमूर: बड़ी खबर कैमूर से है जहां पुलिस ने ट्रेन में यात्रियों से जेवरात समेत अन्य कीमती सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोर गैंग के 6 सदस्यों को कैमूर रोहतास से गिरफ्तार किया है. पकड़े गये अभियुक्तों के पास से करीब 4.25 लाख के सोने चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं.

मामले में रेल एसपी अमरतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि कुदरा रेलवे स्टेशन के पास शिबू कुमार के भाभी के पर्श से लाखों रूपये के जेवरात चोरी कर लिये गये थे. घटना के बाद जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई से कैमूर सासाराम से 4 महिला चोर समेत 2 अन्य लोगों को पकड़ा गया है. जिनके पास से 6 हजार रूपये समेत करीब 4 लाख 25 हजार रूपये के सोने चांदी के जेवरात बरामद किये गये हैं.

वहीं बीते 18 सितम्बर को डॉ० अम्बेडकरनगर-पटना स्पेशल ट्रेन में एक महिला का लाखों के जेवरात व नगद रूपये भरे बैग की चोरी होने के मामले में दानापुर जीआरपी को बड़ी कामयाबी मिली है. जीआरपी ने चोर एवं जेवर खरीदने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है़. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से करीब 4.90 लाख के सोने व चांदी के जेवर बरामद किये हैं. रेल एसपी अमरतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि डॉ० अम्बेडकरनगर-पटना स्पेशल ट्रेन से खुर्शीदा बानों नामक महिला अपने पुत्र के साथ संत हरिदासनगर (भोपाल) से पटना तक का यात्रा कर रहे थे. यात्रा के क्रम में गाड़ी जब आरा स्टेशन पहुँची तो महिला का काले रंग का लेदर लेडिस पर्स जिसमें लाखों के सोने चांदी के जेवर 30 हजार रूपये नगद,मोबाइल,एटीएम कार्ड एवं अन्य जरूरी कागजात चोरी लिया गया. पीड़ित महिला के पुत्र मो. कामरान मलिक द्वारा जीआरपी में लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद जीआरपी द्वारा एसआईटी की टीम का गठन कर रेलवे सुरक्षा बल के सहयेग से कांड का वैज्ञानिक अनुसंधान,आसूचना संकलन,लगातार छापेमारी करते हुए महाराजा हाता,ब्लॉक के पीछे राजन के किराये के मकान से कांड में संलिप्त दो अप्राथमिकी अभियुक्त रामगढ़िया,भोजपुर का राजन कुमार एवं जेवर खरीदने वाला मलहीपुर भोजपुर का आशीष गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से लगभग 43 ग्राम सोना,110 ग्राम चांदी,सोना गलाने वाला औजार,2 मोबाइल व अन्य सामग्री बरामद की गई. रेल एसपी ने बताया कि वारदात में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

कैमूर से अभय राज की रिपोर्ट--