मॉनसून की पहली बारिश : बासुकीनाथ स्टेशन पर पानी में डूबा ट्रैक

Edited By:  |
Track submerged in water at Basukinath station

दुमका:भारी बारिश के कारण बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन की पटरियां पानी में डूब गयी हैं, जिससे ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है. इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि बासुकीनाथ में मॉनसून की ये पहली बारिश थी, लेकिन पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण रेलवे ट्रैक पर भारी मात्रा में पानी का जमाव हो गया. ट्रैक पर पानी भर जाने से जसीडीह रामपुरहाट अप-डाउन दोनों ट्रेन लगभग एक घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही. इसके साथ ही गोड्डा रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन भी लेट से खुली.