नवहट्टा नगर पंचायत वार्ड 9 में भीषण आग : तीन घर जलकर राख, प्रशासन की अनुपस्थिति से ग्रामीण आक्रोशित

Edited By:  |
Three houses burnt to ashes, villagers angry due to absence of administration

सहरसा:-जिला के नवहट्टा नगर पंचायत वार्ड संख्या9से एक बड़ी घटना सामने आई है, जहाँ मोहम्मद तैमूल के घर अचानक शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते-देखते बगल के दो अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना में कुल तीन घर पूरी तरह जलकर राख हो गए।


आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि घरों में रखे लाखों रुपये के पशु, अनाज, फर्नीचर, कपड़े और आवश्यक कागज़ात सब कुछ जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने तत्परता और एकजुटता दिखाते हुए काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिससे एक बड़ी जनहानि होने से टल गई।


हालांकि, प्रभावित परिवारों ने आरोप लगाया है कि घटना की सूचना देने के बावजूद काफी देर तक कोई अधिकारी या सरकारी टीम मौके पर नहीं पहुंची, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है।


स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत राहत सामग्री उपलब्ध कराने, नुकसान का आकलन करवाने और पीड़ित परिवारों को उचित मुआवज़ा देने की मांग की है।

सहरसासेशशि मिश्रा