योगी के राज में... : लखनऊ में जज को जान से मारने की धमकी..
Lucknow:-बड़ी खबर योगी के राज्य उत्तर प्रदेश से हैं..यहां अपर सिविल जज को जान से मारने की धमकी दी गई है...हत्या की धमकी से जज के परिवार के साथ ही पुलिस महकमा में हड़कंप मचा गया है.पुलिस ने आवेदन के आधार पर शिकायत दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार सीनियर डिविजन के अपर सिविल जज स्वतंत्र सिंह रावत को पत्र के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गई है.धमकी भरा पत्र माल एवेन्यू हजरतगंज निवासी हिमांशु सिन्हा उर्फ सुमित कुमार के नाम से भेजा गया है,और बीना सिन्हा बनाम शाहिदा परवीन के केस के सिलसिले में भेजा गया है.इस केस का निस्तारण पूर्व में इन्हीं जज स्वतंत्र सिंह द्वारा किया जा चुका है।
धमकी भरा पत्र मिलने के बाद अपर सिविल जज ने वजीरगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. वजीरगंज पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि पत्र में दर्ज नाम और पता सही है या फिर किसी ने फर्जीवाड़ा किया है.
}