Bihar News : परिचारी संघ के हजारों कर्मचारियों ने JDU कार्यालय के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

Edited By:  |
Reported By:
Thousands of employees of Parichari Sangh protested outside JDU office

पटना:-पटना में जेडीयू कार्यालय के बाहर परिचारी संघ का बड़ा आंदोलन।जेडीयू कार्यालय के बाहर मंगलवार को परिचारी संघ ने जोरदार आंदोलन किया। परिचारी संघ के कार्यकर्ताओं और वार्ड सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर पटना स्थितJDU कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

संघ के सदस्यों ने नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया कि वर्षों से बहाली की मांग को अनसुना किया जा रहा है। उनका कहना है कि पुराने लोगों की बहाली अब तक नहीं की गई, जबकि नई वैकेंसी निकाल दी गई है।


आंदोलनकारियों ने कहा कि वे लंबे समय से सड़क पर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है।संघ ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर जल्द सुनवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

पटना से अंकिताकी रिपोर्ट