Jharkhand News : जमशेदपुर के मानगो चौक पर देर रात आग लगने से मची अफरा-तफरी

Edited By:  |
There was chaos due to fire late night at Mango Chowk in Jamshedpur.

जमशेदपुर :- मानगो चौक में शनिवार मध्यरात को विद्युत केबल में आग लगने से दो घंटे तक अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोग बोलने की हिम्मत नहीं कर सके। केबल जगह-जगह टूटकर जल रही थी।


घटना की सूचना मिलते ही मानगो थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जानमाल की हानि से बचने के लिए पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। विद्युत विभाग को तुरंत सूचित किया गया और सप्लाई लाइन को बंद कर दी गई, जिससे आसपास के क्षेत्र में कुछ समय के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रही । अग्निशमन विभाग की दमकल ने आग पर काबू पाया।


मानगो चौक एक व्यस्त क्षेत्र है, , इसलिए देर रात लगी इस आग से यातायात पर भी असर पड़ा । आग लगने का स्पष्ट कारण अभी तक ज्ञात नहीं हो पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि घटना शॉर्ट की वजह से हुई होगी । वहीं, मानगो चौक के समीप ओवरब्रिज का निर्माण कार्य भी चल रहा है।