श्रीनगर में सारण के जवान की शहादत : 4 महीने पहले हुई थी शादी, पैतृक आवास पर उमड़ी भीड़

छपरा:-सारण का एक और लाल देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गया। सारण के दरियापुर थाना क्षेत्र के बेला शर्मा टोला गांव के आर्मी जवान छोटू शर्मा श्रीनगर में शहीद हो गए।सारण के दरियापुर थाना क्षेत्र के बेला शर्मा टोला गांव निवासी छोटू शर्मा ने आतंकियों से मुकाबला करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी।30अगस्त को बांदीपुर सेक्टर में वे आतंकियों से मुकाबला करते हुए शहीद हो गए। सेना के अधिकारियों ने बताया कि उनके सिर में गोली लगी थी। हालांकि,गोली लगने की परिस्थितियों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है।
शाहिद छोटू शर्मा सारण के दरियापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। उन्होंने पढ़ाई के बाद से फिजिकल की तैयारी शुरू कर दी थी और इसी दौरान उनका चयन राष्ट्रीय राइफल में हुआ था।2017से भारतीय सेना में कार्यरत थे और क्यू आर टी टीम का हिस्सा थे।बता दे कि4महीने पहले ही जवान छोटू शर्मा की शादी हुई थी। शादी के5दिन बाद ही वह ऑपरेशन सिंदूर के लिए ड्यूटी पर चले गए और7सितंबर को छुट्टी पर घर आना था लेकिन उनका पार्थिव शरीर घर आया। पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही पूरा गांव गमगीन हो गया ।
स्थानीय लोगों ने बताया कि30अगस्त की रात जवान छोटू शर्मा आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए बांदीपुर सेक्टर जम्मू कश्मीर में शहीद हुए थे। सोमवार को पटना एयरपोर्ट पर शहीद जवान छोटू शर्मा का शव पहुंचा तो वहां राजकीय सम्मान के साथ उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी,कृष्ण कुमार मंटू बिहार सरकार मंत्री,के साथ-साथ पक्ष विपक्ष के कई नेताओं ने शहीद को श्रद्धांजलि दी।
छपरासेमुकुंद कुमार सिंहकी रिपोर्ट