हादसा : देवघर से लौट रहे कांवरियो की गाड़ी पलट गई..
                                                                Edited By:
                                                                
                                                                 |
                                                                
                                                        Updated :27 Jan, 2023, 08:39 AM(IST)
                                                                
                                                                        Reported By:
                                                                        
                                                                
                                                            
                                                    
                                                बांका-बड़ी खबर बांका से है..जहां कांवरियों से भरी पिकअप वैन पलट गई जिसमें सभी 16 यात्री घायल हो गए..इन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह हादसा देवघर-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग के बिजखरबा मोड़ के पास हुई है.सभी कांवरिये देवघर से बाबा का दर्शन करके वापस लौट रहे थे...तभी हादसे का शिकार हो गए.सभी घायलों का बेहतर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मे भर्ती किया गया है,जबकि पांच लोगो को बेहतर इलाज के लिये भागलपुर भेजा गया है.ये सभी दरभंगा के रहने वाले थे.