BIHAR NEWS : माँ दुर्गा की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों के द्वारा किया गया खंडित, स्थानीय लोगों में रोष

जहानाबाद:-जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के राजाबाजार में बन रहे माँ दुर्गा की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों के द्वारा किया गया खंडित । पूजा समिति के लोग के साथ साथ स्थानीय लोगों में है रोष। नगर थाना के साथ साथ वरिये अधिकारी मौके पर मौजूद होकर मामले का लिया जायजा। जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार बाजार समिति मोड़ के समीप हर साल की तरह ईस वर्ष भी नवयुवक संघ के द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जा रही थी जिसकी तैयारी में लोग लगे हुए थे मूर्ति का निर्माण कराया जा रहा था इसी बीच बीती देर रात किसी असामाजिक तत्वों के द्वारा माँ दुर्गा की प्रतिमा का सर तोड़कर गायब कर दिया।
बीते देर रात लगभग 12 बजे तक कारीगर एवं कार्यकर्ता। मूर्ति निर्माण कार्य में लगे हुए थे काम खत्म करने के बाद सभी लोग सोने चला गया और अहले सुबह करीब 9 बजे जब कारीगर काम करने आए तो पाया कि मां दुर्गा की बन रही प्रतिमा से माँ का सर ही गायब है कार्यकर्ताओं में अचानक से हुई इस घटना से रोष भी व्याप्त है।
इस तरह की घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी मोहन कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं घटना की पूरी जानकारी ली और अपने अधिकारियों को भी इस बात की सूचना दी अब सोचने वाली बात यह है कि आखिर इस तरह की घटना को अंजाम किसने दिया धर्म के साथ किसने घिनौना काम किया क्यों कि राजा बाजार में कई वर्षों से मां की प्रतिमा स्थापित की जाती है आज तक किसी तरह का कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई लेकिन इस बार असामाजिक तत्वों ने पूजा शुरू होने से पहले ही इस तरह की घटना को अंजाम दे दिया इस घटना को लेकर नगर थाना की पुलिस मामले की छान बिन कर रही है साथ ही माँ दुर्गा पूजा कमिटी के द्वारा नगर थाने को लिखित शिकायत दी है ।
जहानाबाद से चन्दन मिश्रा की रिपोर्ट