Bihar News : गृह स्वामी को बंधक बनाकर नकाबपोशों ने लूटपाट
डेस्क:- लखीसराय से बड़ी खबर आ रही है जहां बीते देर रात छह की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने गृह स्वामी एवं उनके परिजनों को बंधक बनाकर की घटना को अंजाम दिया है अपराधियों ने डेढ़ लाख के आभूषण एवं बेशकीमती कपड़े नगद रुपए को लुटा है,

बताया जाता है की बायपास रोड निवासी वार्ड संख्या29 दवा निवासी उत्तम साव के घर रात करीब डेढ़ बजे छह की संख्या में नकाबपोश घर की बाहरी दीवार प्रवेश कर गये,जिसके बाद सोते हुए अवस्था में सभी को बंधकबनाकर एक कमरे में बंद कर दिया,

जिसके बाद ढाई घंटे घर में लूटपाट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। घटना केबाद परिजनों ने इसकी सूचना कवैया थाना पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुटी है। फिलहाल पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ में जुटी है।

साथ ही घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है।
लखीसराय जिला से आत्मानंद सिंह की रिपोर्ट