Bihar News : अतिक्रमण पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर
हाजीपुर-अतिक्रमण को लेकर हाजीपुर शहर में लगातार चलाया जा रहा है अतिक्रमण हटाओ अभियान। बता दे कि जिला प्रशासन के निर्देश पर सड़क जाम और अन्य प्रकार की समस्याओं को देखते हुए नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। सरकार लगातार सड़क जाम और अन्य प्रकार की समस्याओं को देखते हुएअतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है।

बुलडोजर से हुई कार्रवाई के बाद, फिर से शहर में अतिक्रमण पांव न पसारे इसको लेकर रोजाना शहर में विशेष पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च नगर परिषद के पदाधिकारियों के नेतृत्व में निकाला जा रहा है। फ्लैग मार्च के दौरान जो भी अतिक्रमण कर दुकान लगाते हुए पाए जाते हैं। उन्हें पुनः समझाया जा रहा है। उसके बाद फाइन कार्रवाई की जायेगी। अतिक्रमण को लेकर हमने जब शहर के लोगों से प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की तो सभी ने वर्तमान सरकार और जिलाधिकारी वर्षा सिंह की प्रशंसा की,सभी ने कहा यह कारवाई लगातार चलता रहे तो हाजीपुर शहर देखने लायक हो जाएगा।