मधुबनी में भीषण डकैती : पूर्व किराना व्यवसायी सहित दो घरों में वारदात को दिया अंजाम

Edited By:  |
The crime was committed in two houses including a former grocery businessman.

मधुबनी:-मधुबनी में पूर्व किराना व्यवसायी सहित दो घरों में डकैतों ने भीषण डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जाता है कि परोस के आंगन से कुल्हाड़ी लेकर घर में घुसकर घर का ताला तोड़कर चंद्र देव झा के घर के6 कमरे का ताला तोड़ा और फिर दो अलमारी को तोड़ा।


इसके बाद तकरीबन10 लाख के स्वर्ण आभूषण और5000 हजार नगद रुपए की डकैती की घटना को अंजाम दिया।

टना के दौरान विरोध करने पर गृह स्वामी और उनकी पत्नी जय काली देवी को भी मारपीट कर दोनों कान में से स्वर्णाभूषण खींच लिया जिससे जख्म हो गया है। विरोध करने पर दोनों को पिटाई कर दी वहीं इसके बाद बगल के विनोद शर्मा के घर भी अपराधी पहुंचे हुए थे उनके यहां60 हजार के स्वर्ण आभूषण और मोबाइल लेकर चलते बने,सभी अपराधी स्थानीय भाषा में बात चित कर रहे थे।

सभी हाथों में रॉड इत्यादि थे ।घटना की सूचना पर डायल112और थाना अध्यक्ष रमन कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के पहुंचकर दोनों पीड़ितों से रात में ही घटना की जानकारी ली ।