नशे में कार चालक ने पटेल स्मारक को मारी टक्कर : आक्रोशित लोगों ने की कार्रवाई की मांग
Edited By:
|
Updated :18 Dec, 2025, 11:51 AM(IST)
देवघर:-देवघर शहर के पटेल चौक पर देर रात एक कार चालक ने शराब के नशे में सरदार वल्लभभाई पटेल के स्मारक में टक्कर मार दी। इस हादसे में स्मारक का एक हिस्सा टूट गया जिससे इलाके के लोगों में नाराजगी फैल गई।

स्थानीय लोगों के अनुसार कार चालक तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। नशे की हालत में उसका वाहन पर नियंत्रण नहीं रहा और कार सीधे स्मारक से जा टकराई।

टक्कर इतनी तेज थी कि स्मारक को गंभीर नुकसान पहुंचा। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोग जुट गए और आरोपी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे।

घटना के विरोध में स्थानीय नागरिकों ने संबंधित थाना में आवेदन देकर दोषी चालक पर सख्त कानूनी कार्रवाई स्मारक की जल्द मरम्मत कराने और नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाने की मांग की है।
