प्रशासन का चला बुलडोजर : प्रशासन ने फोरलेन निर्माण में रोड़ा बने ग्रामीणों को भगाया
मुंगेर:- मिर्जा चौकी फोर लाइन जमीन अधिग्रहण करने के मामले को लेकर जमीन रेयतों के खिलाफ जिला प्रशासन का चला बुलडोजर। पुलिस और पब्लिक के बीच हुआ विवाद।बल पुर्बक जिला प्रशासन ने जमीन के मालिकों से कराया अतिक्रमण मुक्त। उचित मुआवजे की मांग को लेकर जमीन के रैयत कर रहे हैं विरोध। कई लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में। जमीन के रैयतों का कहना है कि उचित मुआवजे की मांगको लेकर मामला न्यायालय में लंबित है फिर भी जिला प्रशासन बल प्रयोग कर जमीन अधिग्रहण कर लिया है।

मुंगेर जिला के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़ीरामपुर में मुंगेर मिर्जा चौकी फोरलेन के लिए जमीन अधिग्रहण करने के मामले में जमीन रैयत और जिला प्रशासन के बीच हुआ विवाद। मुंगेर जिला प्रशासन ने पुलिस बल के प्रयोग कर जमीन के मालिकों से जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त। पिछले आठ महीना से मुंगेर से मिर्जा चौकी फोर लाइन बनने वाले गढी रामपुर के समीप400 मीटर काम पिछले8 माह से रुका हुआ था।

आज मुंगेर जिला प्रशासन ने जमीन के मालिकों से जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिलने से लोग कर रहे हैं विरोध गढी रामपुर में32 रैयत जमीन के मालिक ने उचित मुआवजा नहीं मिलने पर न्यायालय की शरण में गए हैं महमदा निवासी कौशल कुमार ने बताया कि आवासीय जमीन को कृषि कर दिया है और जिला प्रशासन ने बल प्रयोग कर अधिकरण कर लिया जिला प्रशासन की ओर से हम लोगों के साथ मारपीट भी किया गया और कुछ लोगों को गिरफ्तारी भी की गई है।

जमीन मालिकों का तर्क यह है कि आगे पीछे आवासीय जमीन फोर लाइन के लिए मुआवजा दिया गया जबकि बीच में पढ़नेवाले जमीन को कृषि जमीन कर दिया जिसके कारण हम लोगों को उचित मुआवजा सरकार की ओर से नहीं तय की गई आज प्रशासन के द्वारा हम लोगों को मकान तोड़कर बुलडोजर चला दिया गया। जानवर को खोल करके भगा दिया गया औरजब थाना पर हम लोग लिखित शिकायत करने पहुंचे तो थाना के द्वारा हमारे आदमी को अंदर कर दिया।

वही जमीन मालिक सरिता देवी का कहना है कि जब बुलडोजर चल रहा था तो हमारे बेटा ने कागज लेकर जिला प्रशासन को दिखाने गया कि अभी मामला कोर्ट में लंबित है सर अभी काम चालू मत कीजिए मेरा एक बीघा जमीन जा रहा है विरोध करने पर हमारे बेटे को पुलिस के द्वारा पीट कर हाजत में बंद कर दिया गया जानवर खोल करके भगा दिया गया मकान तोड़कर बुलडोजर चला दिया। हमारे लोगों के साथ प्रशासन के द्वारा मारपीट की गई इनकी मांगे हैं कि सरकार उन्हें उचित मुआवजा दे या जमीन के बदले जमीन दे यदि सरकार इनकी बातों को नहीं मानती है तो सारा परिवार जान दे देंगे वही इस मामले में जिला प्रशासन ने मीडिया को किसी भी प्रकार का बयान देने से इनकार किया।