Bihar News : नवादा में धूमधाम से मनी 12वीं शताब्दी के महाराजा बिजली पासी जयंती समारोह
नवादा :जिले के ऐतिहासिक सीतामढ़ी के चौधरी धर्मशाला में गुरुवार पासी समाज के पुरोधा महाराजा बिजली पासी का जयंती समारोह मनाया गया। यह समारोह अखिल भारतीय पासी समाज के सीतामढ़ी अध्यक्ष महेश चौधरी की अध्यक्षता में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व रजौली विधानसभा के प्रत्याशी एवं नवादा के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती और विशिष्ट अतिथि पासी सामाज के प्रो॰ सुरेन्द्र चौधरी,डॉ॰ पीएस चौधरी रहे। कार्यक्रम का शुरुआत अतिथियों के स्वागत अभिनंदन के बाद महाराजा बिजली पासी और वीरांगना ऊदा देवी पासी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पण किया गया,जिसके बाद केक काटकर महाराजा बिजली पासी की जयंती समारोह की शुरुआत किया गया। इस मौके पर सीतामढ़ी धर्मशाला परिसर में महाराजा बिजली पासी एवं वीरांगना ऊदा देवी की आदमकद प्रतिमा निर्माण का आधारशिला रखा गया। यहां महाराजा बिजली पासी के आदमकद प्रतिमा का निर्माण भाजपा नेता प्रो॰ सुरेन्द्र चौधरी द्वारा एवं वीरांगना ऊदा देवी पासी के आदमकद प्रतिमा जिले के प्रसिद्ध सर्जन डॉ॰ पीएस चौधरी द्वारा बनवाया जा रहा है।

'विकास के लिए शिक्षा जरूरी'
कार्यक्रम के दौरान पासी समाज के लोगों ने महाराजा बिजली पासी के दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती ने कहा कि विकास के लिए समाज के सभी लोगों का शिक्षित होना जरूरी है। बेटों के साथ बेटियों को भी स्कूल भेजना होगा।बिना शिक्षा के विकास संभव नहीं है।

'इतिहास में दर्ज होना चाहिए महाराजा का नाम' : महाराजा बिजली पासी के बारे में बताते हुए प्रो॰ सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि महाराजा ने अपनी वीरता के बल पर अपना राज्य स्थापित किया। उन्होंने एक के बाद एक कुल12किले बनवाए। इनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज होना चाहिए। लेकिन, इतिहासकारों ने न तो हमारे महापुरुषों को स्थान नहीं दिया और न ही उनकी वीरता का ही उल्लेख किया है। वहीं, इस बात को लेकर मुख्य वक्ता पड़कन चौधरी ने पासी समाज के लोगों से संगठित होने की अपील की। उन्होंने कहा कि संगठित होकर संघर्ष करने पर ही हक और अधिकार की रक्षा हो सकेगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ॰ पीएस चौधरी ने कहा हमारे समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। कालांतर में हमारा समाज शिक्षा और विकास से दूर हो गए।हमें अपना वही पुराना इतिहास हासिल करना है। एकजुटता के साथ सभी को सामाजिक,राजनैतिक,शैक्षिणिक और अन्य क्षेत्रों में अपना पकड़ बनाकर समाज को आगे ले जाना है।
इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष प्रमोद चौधरी,समाजसेवी पड़कन चौधरी, नुनु चौधरी,राजेंद्र कुमार भारती,सुनील चौधरी, निशांत चौधरी, रघुनन्दन चौधरी,शेरू चौधरी,राजेंद्र चौधरी, राजेश चौधरी, गुड्डू चौधरी,शेरू चौधरी,सुरेन्द्र चौधरी,कौशल चौधरी,इंदल चौधरी,परमेश्वर मंडल,विकास चौधरी, प्रेम चौधरी,महावीर चौधरी, विजय चौधरी,विनोद चौधरी,संजय चौधरी सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।
नवादासेदिनेश कुमार