तनय सुल्तानिया बने पटना के DDC : तीन IAS अधिकारियों समेत 17 उपविकास आयुक्तों की तैनाती, देखें पूरी List
Edited By:
|
Updated :25 May, 2022, 07:22 PM(IST)
Reported By:

PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। पटना जिला में नये डीडीसी की नियुक्ति की गयी है। तनय सुल्तानियां को दरंभगा से पटना भेजा गया है। तीन IAS अधिकारियों समेत बिहार प्रशासनिक सेवा के कुल 17 अधिकारियों को बतौर डीडीसी तैनाती की है।
आईएएस अधिकारी तनय सुल्तानिया को दरभंगा से पटना डीडीसी के पद पर तैनात किया गया है। वहीं शिवहर में डीडीसी के पद पर तैनात विनोद दूहन को गया डीडीसी बनाया गया है। अम्रिषा बैस को अरवल डीडीसी पद से तबादला करते हुए दरभंगा भेजा गया है।
यहां देखिए पूरी LIST