तमाड़ में जंगली हाथियों का आतंक : बुजुर्ग को पटककर मार डाला, इलाके में दहशत

Edited By:  |
Reported By:
tamar mai jangali hathiyon ka aatank

रांची:बड़ी खबर रांची से है जहां तमाड़ के हरलालता गांव में जंगली हाथियों ने 61 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति को पटक दिया. घटना के बाद लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहा था. लेकिन बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि ईश्वर दयाल महतो प्रतिदिन की तरह अहले सुबह शौच के लिए खेत जा रहे थे. इसी दौरान जंगली हाथियों से ईश्वर दयाल का सामना हो गया और अचानक सामने दो जंगली हाथी को देखकर वो भागने लगे. लेकिन दोनों हाथियों ने ईश्वर दयाल को सूंड़ से जकड़ लिया और पटक कर मार दिया. इसके बाद दोनों हाथी जंगल की ओर चले गये. घटना के बाद घायल अवस्था में ग्रामीणों ने मृतक ईश्वर दयाल को घटना स्थल से एंबुलेंस से तमाड़ सीएचसी लायाजहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तमाड़ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं इसकी सूचना मिलते ही विधायक विकास कुमार मुंडा ने वन विभाग के अधिकारियों को घटना स्थल भेजा. विधायक के निर्देश पर वन विभाग ने परिजनों को तत्काल 50 हजार रुपये मुआवजा राशि दिया.

बता दें कि तमाड़ में पिछले कई दिनों से जंगली हाथियों के आतंक से लोग भयभीत हैं. शाम के पांच बजे से ही ग्रामीण क्षेत्र के लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो जाते हैं.

}