ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला कटिहार : पूर्व जिला परिषद सदस्य को लगी गोली, पंचायती से वापस लौटने...
Edited By:
|
Updated :23 Dec, 2021, 07:16 PM(IST)
Reported By:
बड़ी खबर आ रही है कटिहार से जहां बाइक पर सवार 3 नकाबपोश अपराधियो ने पूर्व जिला परिषद सदस्य पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए।
बता दें कि पूर्व जिला परिषद सदस्य संजीव मिश्रा पंचायती करके वापस बलरामपुर लौट रहे थे। इसी दौरान घात लगाए अपराधियो ने उनकी बोलोरो को ओवरटेक कर उन्हें नजदीक से पेट मे गोली मार दी है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में घायल संजीव मिश्रा को बारसोई अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया जहाँ से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पुर्णिया मैक्स हॉस्पिटल भेज दिया गया है।
घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गयी है। आपको बता दें कि पूर्व जिला परिषद सदस्य संजीव मिश्रा बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ताओ में से हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
}