स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने सिल्ली में नए अस्पताल भवन का किया शिलान्यास
रांची : राजधानी रांची से सटे सिल्ली प्रखंड के पतराहातू में शनिवार को अस्पताल के भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया.
इस अवसर पर स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. इरफान अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. वहीं सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, कांके विधायक सुरेश बैठा तथा झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश शामिल हुए.
शिलान्यास समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण,जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. आयोजन की शुरुआत स्थानीय बालिका उच्च विद्यालय पतराहातू की छात्राओं द्वारा पारंपरिक रीति-रिवाज और सांस्कृतिक कार्यक्रम से अतिथियों का स्वागत किया गया. बनने वाले इस अस्पताल से ग्रामीण इलाकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मिलेंगी. अब मरीजों को प्राथमिक उपचार के लिए दूर दराज के अस्पतालों का रुख नहीं करना पड़ेगा. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने संयुक्त रूप से आधारशिला रखी और कहा कि यह अस्पताल आने वाले दिनों में क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
इसी दौरान पतराहातू में स्थित शहीद रघुनाथ महतो +2विद्यालय में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां इंटर के छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया. बच्चों को संविधान की पुस्तक तथा प्रशस्ति पत्र तथा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया.