बिहार में जल्द लागू होगा आचार संहिता : विज्ञापन जारी करने की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन जारी

Edited By:  |
Students continue their protest demanding the release of advertisements.

पटना:- बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक है जल्द आचार संहिता लागू हो जाएगी ऐसे में पटना शहर धरना प्रदर्शनों का शहर बन गया है। रोजाना पटना में किसी न किसी मुद्दे को लेकर प्रदर्शन सड़को पर देखा जा रहा है। जिससे यातायात समस्या बढ़ जाती है। दूसरी तरफ प्रतिबंधित क्षेत्र में धरना प्रदर्शन पर जिला प्रशासन और प्रशासन ने पटना के कई जगहों पर163 लागू कर दिया है। ऐसे में पटना विश्वविद्या के प्रांगण से सैकड़ों की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी एक बार फिर सड़को पर उतर कर सरकार से मांग को लेकर आक्रोश मार्च करने का मन बनाया है।


छात्र नेता दिलीप कुमार ने बताया कि बिहार के शिक्षक अभ्यर्थी का ट्रे 4 का विज्ञापन जारी करने की घोषणा मई में ही सरकार ने की थी,जो फेल हो गया है। बीपीएससी ट्रे 4 के विज्ञापन की घोषणा सरकार अचार संहिता लागू होने से पहले करें नहीं तो आने वाले समय में सरकार को इसका जवाब मिलेगा। अभ्यर्थियों और छात्रों का साफ निशाना बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव पर है। अभ्यर्थियों ने कहा कि1 लाख20 हजार शिक्षकों के बहाली की विज्ञप्ति जल्द जारी करें। सरकार और विभाग द्वारा आनन फानन में26 हजार की विज्ञप्ति जारी की गई जो जुमला साबित हुआ है। सरकार लॉली पॉप दे रही है। वन कंडीडेट वन रिजल्ट जारी हो। ट्रे 4एग्जाम से पहले सर्टिफिकेट की जांच हो ।परीक्षा का कैलेंडर जारी हो ।इन तमाम मुद्दों को लेकर आज पटना कॉलेज से गांधी मैदान होते हुए मुख्यमंत्री आवास तक आक्रोश मार्च निकालने का मन बनाया है।