सृजन घोटाले में गिरफ्तारियों का दौर जारी : सीबीआई ने 3 महिलाओं को किया अरेस्ट

भागलपुर सृजन घोटाला मामले में सीबीआई ने तीन महिलाओं को अरेस्ट किया है। लगभग एक हजार करोड़ के बिहार के सबसे बड़े घोटाले में सीबीआई के द्वारा गिरफ्तारियों का दौर जारी है।
इसी क्रम में सीबीआई की सात सदस्य टीम ने सबौर थाना क्षेत्र से राजरानी वर्मा, अर्पणा वर्मा को गिरफ्तार किया, वही जसीमा को ततारपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। तीनों महिला सृजन में पदधारक के पद पर थी। गिरफ्तारी के बाद सबसे पहले इन तीनों महिलाओं का मेडिकल जांच कराया गया।
वहीँ तीनों महिलाओं को सीजीएम कोर्ट में पेश कर सीबीआई टीम पटना लेकर गई है। तीनों आरोपियों पर घोटाले में शामिल होने और अन्य मामलों को लेकर गिरफ्तारी की गई है। वहीं इस मामले में फ़िलहाल कोई भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। गिरफ्तार आरोपियों की पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।