SP ने हत्याकांड का किया खुलासा : प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, प्रेमिका का कई लोगों से था अफेयर

Edited By:  |
Reported By:
sp ne kiya hatyakand ka khulasa

बड़ी खबर आ रही है औरंगाबाद से जहां SP कान्तेश कुमार मिश्र ने एक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। उन्होंने बताया कि बड़ेम थाना क्षेत्र के रहरा गाँव के पास कुँए में हत्या कर फेंके गए एक अज्ञात युवक के शव की पहचान औरंगाबाद पुलिस ने कर ली है सिर्फ इतना ही नहीं हत्याकांड को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को भी धर दबोचा है।

बिलकुल ही ब्लाइंड इस केस का जब वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान किया गया तब पता चला कि मृतक चन्दन की हत्या प्रेम प्रसंग में की गयी है। उन्होंने बताया कि माली थाना क्षेत्र की पूजा देवी के साथ चन्दन तथा 2 अन्य युवकों का प्रेम सम्बन्ध था।

दोनों युवक चन्दन को इस प्रेम की राह का रोड़ा मानते थे। यही वजह है कि दोनों ने इसकी हत्या कर दी और शव को कुँए में फेंक दिया। एसपी ने इसके उद्भेदन के लिए गठित स्पेशल टीम के सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की बात भी कही।