Allu Arjun : साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पहुंचे पटना, रश्मिका मंदाना के साथ करेंगे पुष्पा-2 का ट्रेलर लॉन्च
Allu Arjun :साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अब से थोड़ी देर पहले बिहार की राजधानी पटना पहुंचे। इस दौरान उनके साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी साथ थी।
पटना एयरपोर्ट पर उतरने के बाद अल्लू अर्जुन सीधे गांधी मैदान के लिए रवाना हो गये, जहां वे अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पुष्पा 2' का ट्रेलर लॉन्च करेंगे। गौरतलब है कि ‘पुष्पा: द रूल’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है और शायद सबसे टॉप पर भी है।
साउथ इंडस्ट्री की फिल्म होने के बावजूद इस फिल्म को हिंदी सिनेमा के दर्शक देखने के लिए बहुत बेताब हैं। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘पुष्पा’ के मेकर्स ने हिंदी दर्शकों के लिए कुछ खास प्लानिंग भी की हुई है। दरअसल इस फिल्म का ट्रेलर कहीं और नहीं बल्कि बिहार के पटना में रिलीज किया जा रहा है।
— PRASOON PANDEY (@prsnpandey007)
‘पुष्पा : द रूल’ फिल्म के ऑस्कर विजेता साउंड रिकॉर्डिस्ट रेसुल पुकुट्टी ने बताया था कि ‘पुष्पा’ की पूरी टीम उस शहर में ट्रेलर लॉन्च करना चाहती थी, जहां की जनता आम दर्शकों का प्रतिनिधित्व करती है. ‘पुष्पा’ की टीम के द्वारा पटना को चुने जाने को लेकर एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने भी अपनी खुशी हाजिर की है।
(पटना से नीलकमल की रिपोर्ट)