सोमा मुंडा हत्याकांड का विरोध : लोहरदगा में आदिवासी समाज ने निकाला मशाल जुलूस,17 जनवरी को झारखंड बंद का आह्वान
लोहरदगा:सोमा मुंडा हत्याकांड के विरोध में राज्यभर के आदिवासी संगठन में आक्रोश है.सोमा मुंडा, पड़हा राजा के रूप में आदिवासी समाज के प्रतिष्ठित शख्स थे. उनकी हत्या के विरोध में 17 जनवरी को आदिवासी संगठनों ने झारखंड बंद का आह्वान किया है. इसी क्रम में लोहरदगा जिले में भी बंद को सफल बनाने के लिए आदिवासी संगठनों ने कमर कस ली है.राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया. मशाल जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गुजरा, जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए. प्रदर्शनकारियों ने हत्या के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी और कड़ी सजा दिलाने की मांग की.
आदिवासी नेताओं ने कहा कि सोमा मुंडा की हत्या केवल एक व्यक्ति की हत्या नहीं है, बल्कि यह आदिवासी अस्मिता, परंपरा और स्वशासन व्यवस्था पर सीधा हमला है.इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने आरोप लगाया है कि राज्य में कानून-व्यवस्था लगातार कमजोर होती जा रही है और आदिवासी समाज खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है.
मशाल जुलूस के माध्यम से आम जनता से भी 17 जनवरी को झारखंड बंद को शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाने की अपील की. वहीं, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
लोहरदगा से अमित वर्मा की रिपोर्ट