सोमा हत्याकांड को लेकर उबाल : रांची में बंद का व्यापक असर, टायर जलाकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी

Edited By:  |
soma hatyakand ko lekar ubbal

रांची:आदिवासी नेता सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में झारखंड बंदका असर सुबह से ही देखने को मिला. आदिवासी संगठन सड़कों पर उतरकर जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन किया. बंद का असर राज्य के कई जिलों में भी देखने को मिला. खासकर खूंटी जिले में बंद का व्यापक असर नजर आ रहा है. बंद समर्थकों ने जगह-जगह पर कई घंटों तक सड़क जाम रखा. जिससे पूरे दिन आम जनजीवन प्रभावित रहा. वहीं, कई इलाकों में बंद समर्थकों ने सड़कों पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आदिवासी नेता और पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या ने पूरे आदिवासी समाज को झकझोर कर रख दिया है. उनका आरोप है कि अब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है,जिससे लोगों में भारी आक्रोश है.


प्रशासन अलर्ट मोड पर

प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग है कि सोमा मुंडा के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को न्याय एवं उचित मुआवजा दिया जाए. वहीं,किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर है और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है.

रांची से नय्यर की रिपोर्ट