सिवान में डूबकर 5 की मौत : सभी एक ही परिवार के, श्राद्धकर्म हुए थे शामिल

Edited By:  |
Reported By:
siwan me doobkar 5 ki maut

सिवान : बड़ी खबर सामने आ रही है सिवान से जहां नदी में डूबने से 5 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी मिल रही है कि घटना असांव थाना क्षेत्र के कांधपाकर गांव की है जहां श्राद्धकर्म के विधि करने गए एक ही परिवार के 5 लोग नदी में डूब गए। हादसे के बाद पूरे गांव में सनसनी फ़ैल गई है।

परिवार के कुछ लोग घर के मुखिया के मरने के बाद नदी किनारे नहाने गए थे। इसी दौरान गहरे पानी में जाने से एक-एक कर सभी डूब गए। घर में पहले से ही शोक की लहर थी अब पांच लोगों की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है। वहीँ मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जाँच में जुट गई है।