सिवान में बड़ा हादसा : शिव मंदिर खुलते ही मची भगदड़, 2 की मौत

Edited By:  |
Reported By:
siwan me bada hadsa

सिवान : इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है सिवान से जहां मंदिर में जलाभिषेक से पहले ही बड़ा हादसा हो गया है। जानकारी मिल रही है कि शिव मंदिर का गेट खुलते ही भगदड़ मच गई जिससे पूरे मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीँ इस भगदड़ में 2 महिला की मौत हो गई।

मामला सिवान के प्रसिद्ध मेहदार शिव मंदिर का है जहां सुबह मंदिर खुलते ही पहले जलाभिषेक करने की होड़ में मंदिर के अंदर प्रवेश करने के दौरान ही भगदड़ मच गई। इस हादसे में 2 महिला की मौत की सूचना मिल रही है। वहीँ 2 युवक गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है जिन्हे स्थानीय लोगों की सहायता से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।