सीवान में अपराधी का एनकाउंटर : बदमाश को पैर में लगी गोली, अस्पताल में कराया गया भर्ती

Edited By:  |
siwan mai aparadhi ka ancounter

सीवान: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के सीवान से है जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भंटापोखड़ में अपराध की योजना बना रहे अपराधी का एनकाउंटर हुआ है. लक्की तिवारी नामक बदमाश का एनकाउंटर हुआ है. पुलिस ने बदमाश के पैर में दो गोली मारी है. घायल अवस्था में अपराधी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सीवान से निरंजन की रिपोर्ट--