सिवान जेल में बंद याकूब को ले गई NIA : CJM कोर्ट में पेशी के बाद जम्मू कश्मीर रवाना, जानें पूरा मामला

Edited By:  |
Reported By:
siwan jail me band yakub ko le gyi NIA

सिवान : इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है सिवान जिले से जहां मंडल कारा में बंद याकूब खान को NIA सीजीएम कोर्ट में पेशी करने के बाद जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हो गई है। जानकारी मिल रही है कि याकूब पिछले 6 महीने से सिवान जेल में बंद था।

NIA की टीम याकूब खान को क्यों ले गई इसका अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। NIA की टीम ने याकूब खान को अपने गिरफ्त में लेने के बाद सीजेएम कोर्ट में पेशी की फिर कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हो गई।

खबर लिखी जा रही है...