नक्सलियों का उत्पात.. : सिमडेगा में PLFI ने जेसीबी समेत अन्य समानों को किया आग के हवाले...
                                                                Edited By:
                                                                
                                                                 |
                                                                
                                                        Updated :19 Jan, 2023, 10:38 AM(IST)
                                                                
                                                                        Reported By:
                                                                        
                                                                
                                                            
                                                    
                                                सिमडेगा-बड़ी खबर झारखंड के सिमेडगा से हैं..जहां पीएलएफआई उग्रवादियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. निर्माण कार्य में लगे जेसीबी मशीन समेत अन्य मशीन में आगजनी की है। उग्रवादियों के हथियारबंद दस्ता ने निर्माण कार्य में लगे जीसीबी और पानी के टैंकर को आग के हवाले कर दिया।घटनास्थल पर उग्रवादियों ने पर्चा छोड़कर घटना की जिम्मेदारी ली है.
यह घटना जिले के जलडेगा थाना क्षेत्र के ओड़गा रेलवे स्टेशन के पास हुआ है।वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है